सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों को ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के भुगतान के लिए 4.50 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले से एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने सरकार का आभार जताया है।
ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो किस्तों में 11 करोड़ देने की बात की थी, जिसमें से साढ़े चार करोड़ जारी कर दी गई है। सरकार ने जल्द 3% डीए देने की भी बात कही थी। उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार चरणबद्ध तरीके से उनकी सारी मांगों को पूरा करेगी।
गौरतलब है कि पिछले लगभग तीन वर्षों से एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों को उनके भत्तों का भुगतान नहीं किया गया था। वर्तमान प्रदेश सरकार (State Government) ने यह राशि आवंटित कर अपने वायदों को पूरा करने की प्रतिबद्धता निभाई है।