केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा मे इलैक्ट्रीकल डिवीजन सुजानपुर, इलैक्ट्रीकल सब डिवीजन जंगल बैरी और चबूतरा का शुभारम्भ किया। इसके साथ 51 लाख रुपए की लागत से बने मर्यादा पुरषोतम श्री रामधाम, 6 लाख रुपए से निर्मित ग्राम पंचायत के बगहेड़ा के द्वितीय तल, 16 लाख से निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मनैजमेंट यूनिट पनोह, ग्राम पंचायत टपरे में 2 लाख से निर्मित सामुदायिक केंद्र का उदघाटन किया। इसके साथ उन्होंने ग्राम पंचायत डूहक में 33 लाख, ग्राम पंचायत पुरली में 40 लाख, ग्राम पंचायत मनिहाल में 33 लाख, ग्राम पंचायत लग कडियार में 35 लाख से , ग्राम पंचायत कुठेड़ा में 95 लाख से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन की आधारशिला रखी । इसके उपरांत सुजानपुर चौगान में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नागरिक अस्पताल में 74.39 लाख से निर्मित पीएसए प्लांट, पी एच सी गुब्बर मे 61.64 लाख से निर्मित स्टाफ क्वाटर , पी एच सी जंगलबैरी में 94.23 लाख से निर्मित स्टाफ क्वाटर, 17 लाख से निर्मित वन निरीक्षण कुटीर चौरी (ज्याड), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वाकर खड्ड एवं शेरों दी द्रूग नाला के उपर, 344.34 लाख से निर्मित पुलों का उद्घाटन तथा 86.48 लाख से निर्मित होने वाले रा व मा पाठशाला कुठेडा के अतिरिक्त कमरों एवं लाईबरेरी भवन, 11.46 लाख से निर्मित होने वाले सी एच सी सुजानपुर के अतिरिक्त भवन, 61.10 लाख से बनने वाले भडमेलि में जेई कार्यालय का शिलान्यास किया।
2022-09-27