अनुराग ठाकुर ने देहरा से बागी प्रत्याशी होशियार सिंह पर भी बड़ा हमला बोला है.
देहरा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में आज दिन तक अपनी बहन प्रियंका गांधी को जोड़ नहीं पाए है. हमीरपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देहरा व ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. देहरा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश धवाला के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू किया.
अनुराग ठाकुर ने देहरा से बागी प्रत्याशी होशियार सिंह पर भी बड़ा हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह कुछ ज्यादा ही होशियार हैं. नेताओं मंत्रियों को गालियां निकालने वाले ने देहरा को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि रमेश धवाला देहरा से बीजेपी के प्रत्याशी भी हैं, इनको वोट देकर केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूत करें.
ओपीएस पर क्या बोले अनुराग
अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि रमेश धवाला ने 1998 में बीजेपी की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओपीएस के लिए हमारे घोषणा पत्र का इंतजार करें. जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है. अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा-जो दूसरों को हैलीकॉप्टर पर उड़ने का आरोप लगाते रहे. वहीं आज खुद उड़नखटोले पर उड़ रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा में सिर्फ 47 लोग पहुंच रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी रमेश धवाला ने कहा कि देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के काम शुरू होने का श्रेय भी अनुराग ठाकुर को जाता है. रमेश धवाला ने यहां के मौजूदा विधायक और बागी प्रत्याशी होशियार सिंह पर पंचायतों से भेदभाव करने के आरोप भी लगाए हैं.
अनुराग ठाकुर आज देहरा विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी, बोंगता, हरिपुर, गुलेर, सकरी, बिलासपुर, लुदरेट, नन्दपुर होते हुए ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के कथोग, सिहोरपाईं, अध्वानी, भड़ोली कुटियारा, कोपड़ा व टपेड़ में नुक्कड़ सभाएं कर रहे है.