केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) के नागपुर ऑफिस में शनिवार सुबह दो धमकी भरे कॉल आए. घंटेभर में एक अनजान शख्स ने केन्द्रीय मंत्री के ऑफ़िस में कई बार फ़ोन किया और फिरौती मांगी.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी
File
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर, महाराष्ट्र स्थित ऑफ़िस में शनिवार सुबह अज्ञात शख़्स ने लैंडलाइन पर फ़ोन किया. ANI के मुताबिक पहला कॉल 11:25 बजे, दूसरा कॉल 11:32 बजे और तीसरा कॉल 12:32 बजे आया.
100 करोड़ की मांग?
India Today की रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात कॉलर ने फ़ोन करके केन्द्रीय मंत्री के दफ़्तर को उड़ाने की धमकी दी. दफ़्तर के कर्मचारियों ने पुलिस को ये जानकारी दी. News18 की रिपोर्ट के अनुसार धमकी देने वालों ने अपना नाम ‘दाऊद’ बताया. अज्ञात शख़्स ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर दफ़्तर उड़ाने की धमकी दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूत्रों के अनुसार नज़दीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. नितिन गडकरी का पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस, खमला, नागपुर चौक में है. केन्द्रीय मंत्री का ऑफ़िस उनके घर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
DCP नागपुर, राहुल मदाने ने कहा, ‘तीन फ़ोन कॉल आए. हम जांच कर रहे हैं और क्राइम ब्रांच CDR पर काम करेगा. एनालिसिस किया जा रहा है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’ राहुल मदाने ने ये भी बताया कि कॉल BSNL से किया गया था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस नंबर को ट्रेस करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फ़ोन कहां से किया गया था. दफ़्तर में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की और उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.