बिलासपुर, 28 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में भाजपा के स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतरकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणधीर शर्मा के पक्ष में वोट की अपील करने बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर।
अनुराग ठाकुर का चौपर गोविंद सागर झील के किनारे बने लुहणू मैदान उतरा, जहां एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। लुहणू मैदान में पुलिस सिक्योरिटी के बावजूद चौपर लैंडिंग के दौरान एक कुत्ता भागते हुए चौपर के पास जा पहुंचा, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इसके बाद अनुराग ठाकुर नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़, पंजैल खुर्द व दयोथ पहुंचे, जहां उन्होंने रणधीर शर्मा के पक्ष में जनता से वोट की अपील की है।
वहीं, पत्रकारों से बतचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने बिलासपुर जिले को एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, फोरलेन व रेलवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट दिए है। इन्हें जनता के बीच लेकर जाएंगे और जनता से अपील करेंगे कि विरोध करने वाली पार्टी या फिर विकास करने वाली पार्टी में से एक को चुने।
साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में टिकट न मिलने से बागी हुए नेताओं को मनाने का काम किया जाएगा, ताकि एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जा सके और पहले से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की जा सके।