IMA और अमर उजाला फाउंडेशन की अनूठी मुहिम: 948 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां भी मिलीं

शिविर में 200 से अधिक मरीजों के रक्त की जांच की गई। इनमें कॉलस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, प्रोटीन जैसी जांचें शामिल थीं। कई अस्पतालों में खुद की लैब होने से मरीजों को काफी फायदा हुआ। इस पर मरीजों ने खुशी जताई।

गोरखपुर समाचार।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोरखपुर इकाई और अमर उजाला फाउंडेशन की अनूठी मुहिम के तहत डॉक्टर्स डे पर शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।  शहर के 27 बड़े अस्पतालों में डॉक्टर बैठे और मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। दवाइयां दीं और कुछ पैथालॉजी जांचें भी निशुल्क हुईं। आईएमए की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्वास्थ्य शिविर का 948 मरीजों ने लाभ उठाया है

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सीबीसी, शुगर सहित अन्य जांचें भी निशुल्क की गईं। इसपर मरीज व उनके तीमारदार गदगद दिखे। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर शाही और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अमित मिश्रा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफल रहा है। बड़ी संख्या में मरीज आए और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अमर उजाला के कूपन के साथ आए मरीजों को प्राथमिकता पर देखा गया।
इस तरह का स्वास्थ्य शिविर पहली बार लगा है। हड्डी रोग विशेष, चर्म रोग, सीना, सर्जरी, एमडी, फिजिशिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों ने एक-एक मरीजों को सलाह दी। आईएमए के पदाधिकारियों ने भी इलाज किया।

गोरखपुर समाचार।

200 से अधिक मरीजों की निशुल्क रक्त जांच

शिविर में 200 से अधिक मरीजों के रक्त की जांच की गई। इनमें कॉलस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, प्रोटीन जैसी जांचें शामिल थीं। कई अस्पतालों में खुद की लैब होने से मरीजों को काफी फायदा हुआ। इस पर मरीजों ने खुशी जताई।

पुराने पर्चे पर मरीजों को मिला निशुल्क ओपीडी का लाभ

शिविर में कई ऐसे मरीज भी पहुंचे, जो पहले से डॉक्टरों को दिखाते रहे हैं। उनसे शुल्क नहीं लिया गया। पुराने पर्चे पर मरीजों को निशुल्क ओपीडी का लाभ दिया गया।  

इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

  • अंश आर्थोपेडिक सेंटर की प्रो डॉ अमित मिश्रा व डॉ मोनिका मिश्रा
  • अन्नपूर्णा चाइल्ड क्लीनिक के डॉ राजेश गुप्ता व डॉ मीनाक्षी गुप्ता
  • शाही ग्लोबल  हॉस्पिटल के डॉ शिवशंकर शाही व डॉ सीमा शाही
  • बांबे हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के डॉ अजय शुक्ला व डॉ ममता शुक्ला
  • सृजन आई एंड मेंटरनिटी सेंटर के डॉ एल राजन
  • राजेंद्र हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक यादव
  • आरबी आर्थोकेयर के डॉ भारतेंद्र जैन
  • पीसी हॉस्पिटल के डॉ नीरज श्रीवास्तव
  • न्यू गोरखपुर मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉ गौरव पांडेय
  • कान्हा हॉस्पिटल के डॉ शंशाक ओझा
  • सूर्या नेत्रालय के डॉ संतोष तिवारी
  • अमृत हॉस्पिटल की डॉ रिचा श्रीवास्तव
  • नीलेश आर्थो के डॉ एसके मौर्या
  • मेडविन हॉस्पिटल के डॉ ऋषभ गोयल
  • आरजी न्यूरो एंड स्पाइन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ मुकेश शुक्ला
  • श्रीराम जानकी नेत्रालय की डॉ पंखुड़ी जौहरी
  • अनुदीप हार्ट सेंटर एंड मैटर्निटी केयर के डॉ दीपक तिवारी
  • संगम आई हॉस्पिटल के डॉ वाई सिंह
  • ब्रेन एंड स्पाइन क्लीनिक के डॉ अश्वनी कुमार मिश्र
  • निरामया मल्टी स्पेशलिटी होमियोपैथिक क्लीनिक के डॉ अतुल सिंह
  • चित्रकूट क्लीनिक के डॉ एसपी अग्रवाल
  • सत्या प्रकाश सर्जिकल क्लीनिक  के डॉ सत्या प्रकाश शर्मा
  • नाथ न्यूरो सेंटर के डॉ राहुल नाथ तिवारी
  • मित्तल आई हॉस्पिटल के डॉ अमित मित्तल व कीर्ति
  • नीलाभ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ आशीष राय
  • उमा मेडिकल सेंटर गोरखनाथ के डॉ ओपी राय और डॉ एसपी राय