आईएमए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दंत रोग, छाती रोग, सर्जरी, बाल रोग, एमडी फिमरीजों काजिशियन सहित तमाम डॉक्टर शिविर में रहेंगे। आईएमए के पदाधिकारी भी निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोरखपुर इकाई व अमर उजाला फाउंडेशन की अनूठी मुहिम के तहत एक जुलाई को डॉक्टर्स डे पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
शहर के बड़े अस्पताल, क्लीनिक व नर्सिंग होम में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉक्टर निशुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे, फिर उचित सलाह देंगे। दवाइयां देंगे। कुछ पैथालॉजी जांचें भी निशुल्क रहेंगी।
आईएमए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दंत रोग, छाती रोग, सर्जरी, बाल रोग, एमडी फिजिशियन सहित तमाम डॉक्टर शिविर में रहेंगे। आईएमए के पदाधिकारी भी मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
प्रोटोकॉल का पालन करें
आईएमए और अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील की गई है। स्वास्थ्य शिविर में अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आना है। दो गज की दूरी का पालन करना है।
इन अस्पतालों में लगेगा शिविर, डॉक्टर देखेंगे मरीज