आईएमए व अमर उजाला फाउंडेशन की अनूठी मुहिम, डॉक्टर्स-डे पर कराएं निशुल्क इलाज

आईएमए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दंत रोग, छाती रोग, सर्जरी, बाल रोग, एमडी फिमरीजों काजिशियन सहित तमाम डॉक्टर शिविर में रहेंगे। आईएमए के पदाधिकारी भी  निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

सांकेतिक तस्वीर।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोरखपुर इकाई व अमर उजाला फाउंडेशन की अनूठी मुहिम के तहत एक जुलाई को डॉक्टर्स डे पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

शहर के बड़े अस्पताल, क्लीनिक व नर्सिंग होम में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉक्टर निशुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे, फिर उचित सलाह देंगे। दवाइयां देंगे। कुछ पैथालॉजी जांचें भी निशुल्क रहेंगी।

आईएमए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो डॉ. अमित मिश्रा ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दंत रोग, छाती रोग, सर्जरी, बाल रोग, एमडी फिजिशियन सहित तमाम डॉक्टर शिविर में रहेंगे। आईएमए के पदाधिकारी भी मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

प्रोटोकॉल का पालन करें

आईएमए और अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील की गई है। स्वास्थ्य शिविर में अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आना है। दो गज की दूरी का पालन करना है।  
इन अस्पतालों में लगेगा शिविर, डॉक्टर देखेंगे मरीज  

  • अंश आर्थोपेडिक सेंटर- 10 नंबर बोरिंग, गोरखनाथ-  प्रो. डॉ अमित मिश्रा
  • शाही ग्लोबल  हॉस्पिटल- तारामंडल- डॉ. शिवशंकर शाही
  • बांबे हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर- रेल विहार फेज-चार- डॉ. अजय शुक्ला
  • सृजन आई एंड मेंटरनिटी सेंटर-जेल रोड- डॉ. एल राजन
  • राजेंद्र हॉस्पिटल- एमएमयूटी के निकट- डॉ. अभिषेक यादव
  • आरबी आर्थोकेयर- बौलिया रेलवे कॉलोनी- डॉ. भारतेंद्र जैन
  • पीसी हॉस्पिटल- गीतावाटिका, शिवपुर सहबाजगंज- डॉ. नीरज श्रीवास्तव
  • न्यू गोरखपुर मेडिसिटी हॉस्पिटल- तारामंडल, सरमाउंट स्कूल के पीछे- डॉ. गौरव पांडेय
  • कान्हा हॉस्पिटल- बरगदवां, पेट्रोल पंप के निकट- डॉ. शंशाक ओझा
  • सूर्या नेत्रालय- 10 नंबर बोरिंग, गोरखनाथ- डॉ. संतोष तिवारी
  • डिशेंट हॉस्पिटल- तारामंडल- डॉ. प्रवीण तिवारी
  • अमृत हॉस्पिटल- तारामंडल- डॉ. रिचा श्रीवास्तव
  • नीलेश आर्थो- तारामंडल- डॉ. एसके मौर्या
  • मेडविन हॉस्पिटल- तारामंडल- डॉ. ऋषभ गोयल
  • आरजी न्यूरो एंड स्पाइन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड -राप्ती नगर फेज-दो चरगांवा ब्लॉक-  डॉ. मुकेश शुक्ला
  • श्रीराम जानकी नेत्रालय- कसया रोड- सेंट्रल बैंक के पीछे- डॉ. पंखुरी जौहरी
  • अनुदीप हार्ट सेंटर एंड मैटर्निटी केयर – अवध कांपलेक्स, कसया रोड, बेतियाहाता, डॉ. दीपक तिवारी
  • संगम आई हॉस्पिटल – नेशनल हाईवे रोड, निकट न्यू फलमंडी चौराहा, ट्रांसपोर्टनगर -डॉ. वाई सिंह
  • ब्रेन एंड स्पाइन क्लीनिक- अवध टावर, कसया रोड, बेतियाहाता-डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र
  • निरामया मल्टी स्पेशलिटी होमियोपैथिक क्लीनिक – डीआईजी बंगला कैंट थाना, बिलंदपुर- डॉ. अतुल सिंह
  • चित्रकूट क्लीनिक- छात्र संघ चौराहा- डॉ. एसपी अग्रवाल
  • सत्या प्रकाश सर्जिकल क्लीनिक – डॉ. सत्या प्रकाश शर्मा
  • नाथ न्यूरो सेंटर- कसया रोड, बेतियाहाता – डॉ. राहुल नाथ तिवारी
  • मित्तल आई हॉस्पिटल- मुंशी प्रेमचंद पार्क, बेतियाहाता- डॉ. अमित मित्तल
  • नीलाभ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर- खजांची चौक, बरगदवां रोड, स्पोर्ट्स कॉलेज- डॉ. आशीष राय
  • उमा मेडिकल सेंटर-गोरखनाथ- डॉ ओपी राय और डॉ एसपी राय