कालाहांडी. ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए एक किन्नर से विवाह रचा लिया. यहां हैरान करने वाली बात एक यह भी रही कि उसने यह दूसरी पहली पत्नी की रज़ामंदी से की और अब वे सब एक ही छत के नीचे रह रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस युवक की पहली शादी पांच साल पहले हुई थी. उससे उन्हें दो साल का एक बेटा भी है. करीब साल भर पहले अंबाडोला में उसकी मुलाकात इस किन्नर से हुई. वह वहां सड़क पर भीख मांग रही थी. उस शख्स के मुताबिक, उसे पहली नजर में ही उस किन्नर से प्यार हो गया. उसने उसका मोबाइल नंबर लिया और दोनों के बीच फोन पर शुरू हुई बातचीत गुपचुप तरीके से मेल-मुलाकात तक जा पहुंची.
हालांकि करीब महीने भर पहले इस शख्स की पहली पत्नी को उनके प्रेम संबंध का पता चल गया. जब उसने पति से जोर देकर पूछताछ की तो उसने किन्नर से संबंध कबूल लिया. उसने कहा उसके बिना नहीं रह सकता.
शुरुआत में तो उसे बड़ा झटका लगा, लेकिन पति के मान-मन्नोवल पर वह उस किन्नर को परिवार में स्वीकारने के लिए तैयार हो गई. पत्नी की रज़ामंदी मिलते ही उसने नारला के एक मंदिर में एक सादे समारोह में उस ट्रांसजेंडर से शादी कर ली. उस विवाह समारोह में गांव और परिवार के लोगों के अलावा किन्नर समुदाय से भी कई लोग शामिल हुए.