हिमाचल में अनोखा चुनाव प्रचार, नाहन में दौड़ लगाकर सुनील शर्मा पैदल नापेंगे निर्वाचन क्षेत्र

नाहन, 7 नवबंर : हिमाचल, हो सकता है देश में ऐसा पहली बार हो रहा होगा, जब चुनाव प्रचार में एक प्रत्याशी दौड़ कर ही चुनाव प्रचार कर रहा है। पहाड़ी प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में इस तरह की कोशिश आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी व अल्ट्रा मैराथन (Ultra Marathon) धावक सुनील शर्मा ने की है।

   नाहन विधानसभा (Nahan Assembly) क्षेत्र एक तरफ पच्छाद हलके से जुड़ा हुआ है तो दूसरी ओर कई स्थानों पर सीमा हरियाणा (Haryana) से जुड़ी हुई है। कुछ रिमोट पंचायतें ऐसी भी हैं, जहां चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों को खासा पसीना बहाना पड़ रहा है। धावक की इस तरह की मुहिम पहले भी देश में कहीं हुई है या नहीं, इसको लेकर तो स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही, अलबत्ता ये माना जा रहा है कि हिमाचल के विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार ही होगा, जब कोई प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र को नापने पैदल ही निकल गया हो।

   सोमवार को प्राचीन कालीस्थान मंदिर से सुनील ने प्रथम चरण की रन शुरू की। कौलावालांभूड इलाके को पैदल ही नापते हुए वो आज की रात त्रिलोकपुर में रात्रि ठहराव करेंगे। दूसरे चरण में कालाअंब से होते हुए विक्रमबाग को नाप कर सीधे ही नेशनल हाईवे से होकर माजरा क्षेत्र में पहुंचेंगेें।

    आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का कहना है कि चार दिन तक लगातार रन करने का इरादा हे। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) व कांग्रेस (Congress) हैलीकाॅप्टर में घूम कर प्रचार कर रही है, लेकिन उनके पास तो केवल दो टांगे ही हैं, इसी के बूते वो मतदाताओं तक पहुंचेंगे।

   सुनील ने भाजपा व कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए। इंकलाब जिंदाबाद के नारों से रन को शुरू करते हुए सुनील ने कहा कि आम आदमी इस समय त्रस्त है। खैर, चुनावी परिणाम कुछ भी हो, लेकिन धावक व समाजसेवी सुनील शर्मा की रन ठीक उस समय चर्चा में आई है, जब चुनावी माहौल पूरे परवान पर है।

    सुनील ने ये भी दावा किया कि अलग-अलग चरणों में रनर्स उनके साथ इस दौड़ में शामिल होते रहेंगे।
कुल मिलाकर देखना ये होगा कि 12 नवंबर को मतदान में सुनील की इस कोशिश से कितने मतदाता प्रभावित हुए। 8 दिसंबर को जब परीक्षा का परिणाम आएगा तो तस्वीर साफ हो जाएगी।