उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक पिता ने समाज को संदेश देने के लिए बेटी की शानदार बारात निकाली. युवती बग्गी पर सवार होकर सुसराल पहुंची जिसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन स्थित कांठ रोड की हिमगिरी कॉलोनी के रहने वाले आचार्य राजेश शर्मा ने लड़कियों को बराबरी का संदेश देने के लिए बेटी की बारात निकाली. राजेश अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के प्रदेश महामंत्री हैं जिनकी बेटी श्वेता भारद्वाज की बारात शहर भर में निकली. वो बग्गी पर सवार होकर निकली सुसराल के लिए निकली थीं. इस अनूठी बारात में लड़की के परिवार और रिश्तेदारों ने शिरकत किया.
राजेश शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा बेटी की बारात निकालने का मकसद लड़कियों को सम्मान के साथ समानता का अधिकार दिलाना है. इसके अलावा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसी पहल की शुरुआत की है. ताकि समाज में लोग बेटियों को बोझ न समझें. उनकी इस अनूठी पहल की सभी सराहना कर रहे हैं.
Tv9
बेटी के जन्मदिन पर निकाली बारात
मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश शर्मा एक स्कूल के संचालक भी हैं. जब 27 साल पहले 7 दिसंबर को उनकी पत्नी कुसुम शर्मा ने उनकी बेटी श्वेता को जन्म दिया तो उस समय परिजनों ने कोई खुशी नहीं मनाई थी. उन्हें इसका काफ़ी मलाल था. उन्होंने तभी ठान लिया था कि अपनी बेटी को बराबरी का हक़ दिलाएंगे. उन्होंने पहले बेटी को पढ़ा लिखाकर फैशन डिजाइनर बनाया. अब ठीक 27 साल बाद उसके जन्मदिन के मौके पर उसकी शानदार बारात निकाली.
राजेश ने अपनी बेटी श्वेता की शादी मझोला इलाके के इंजीनियर सिद्धार्थ के साथ तय की थी. 7 दिसंबर को बेटी की बारात निकली और उसका विवाह हुआ. इस अनोखे विवाह की काफी चर्चा है. सभी उस पिता की सोच को सलाम कर रहे हैं.