BBN पुलिस द्वारा जागृति अभियान शुरू करने की करी गई अनूठी पहल
एसपी मोहित चावला ने सभी पुलिस कर्मियों को जागृति अभियान के सफलतापूर्वक शुरू होने पर दी बधाई। जागृति अभियान के तहत बीबीएन पुलिस हर छोटे-बड़े कस्बे में जाकर सभी महिलाओं बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक और शिक्षित करने का कार्य कर रही है।
पुलिस ने अभी तक हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करवा चुकी है एसपी बद्दी मोहित चावला का कहना है कि इसके अंतर्गत करीब एक लाख से अधिक लोगों को जागरूक करने का टारगेट रखा गया है।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में जागृति अभियान को 1 वर्ष पूरा हो जाएगा जिसके तहत बीबीएन पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। उनका मानना है कि जागृति अभियानों से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया जा सकता है । इस अभियान के अंतर्गत बीबीएन पुलिस को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।