कोरोना संकट काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान की भावना लोगों में जागृत हो इसको लेकर भाषा एवम संस्कृति विभाग ने अनूठी पहल की है | जिसके तहत सोलन के विभन्न क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स की के चित्र दीवारों पर उकेरे जा रहे है | जिस से लोगों को ज्ञात हो सके कि कोरोना संकट में कौन लोग समाज के लिए योगदान दे रहे है ताकि शहर वासियों में उनके प्रति आदर और प्रेम की भावना जागृत हो | इन चित्रों से जहाँ कोरोना वारियर्स के प्रति लोगों का सम्मान भी बढ़ेगा वहीँ सोलन की सूनी दीवारों की सुंदरता भी बढ़ेगी | शहर वासी भी बनते हुए चित्रों को बेहद पसदं कर रहे है |
अधिक जानकारी देते हुए चित्रकार ने बताया कि भाषा एवम संस्कृति विभाग के आदेशों पर वह उपायुक्त कार्यालय के समीप चित्र बनाने का कार्य कर रहे है | उन्होंने बताया कि कोरोना वारियर्स जैसे डाक्टर , पुलिस , आंगबाड़ी कार्यकर्ता और सफाई कर्मियों के चित्र बनाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है | अपने चित्रों के माध्यम से वह दर्शाना चाहते है कि कोरोना के संकट में इन सभी कोरोना वारियर्स ने क्या योगदान दिया और और वह समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है | जिसके लिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए |