Unique Initiatives of The Department of Language & Culture Solan

भाषा एवम संस्कृति विभाग सोलन की अनूठी पहल

कोरोना  संकट काल में  महत्वपूर्ण भूमिका  निभाने वाले  कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान की भावना लोगों में जागृत हो इसको लेकर भाषा एवम संस्कृति विभाग ने अनूठी पहल की है | जिसके तहत सोलन के विभन्न क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स की के चित्र दीवारों पर उकेरे जा रहे है | जिस से लोगों को ज्ञात हो सके कि कोरोना संकट में कौन लोग समाज के लिए योगदान दे रहे है ताकि शहर वासियों में उनके प्रति आदर और प्रेम की भावना जागृत हो | इन चित्रों से जहाँ कोरोना वारियर्स के प्रति लोगों का सम्मान  भी बढ़ेगा वहीँ सोलन की सूनी दीवारों की सुंदरता भी बढ़ेगी | शहर वासी भी बनते हुए चित्रों को बेहद पसदं कर रहे है | 


अधिक जानकारी देते हुए चित्रकार ने बताया कि भाषा एवम संस्कृति विभाग के आदेशों पर वह उपायुक्त कार्यालय के समीप चित्र बनाने का कार्य कर रहे है | उन्होंने बताया कि कोरोना वारियर्स जैसे डाक्टर , पुलिस , आंगबाड़ी कार्यकर्ता और सफाई कर्मियों के चित्र बनाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है | अपने चित्रों के माध्यम से वह  दर्शाना चाहते है कि कोरोना के संकट में इन सभी कोरोना वारियर्स ने क्या योगदान दिया और और वह समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है | जिसके लिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए |