पेट्रोल-डीज़ल, सीएनजी के लगातार बढ़ती कीमतों से तंग आकर बहुत से ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स या कार खरीद रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तो दिनों-दिन बढ़ रही है लेकिन कस्टमर को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पार्क्ड ई-स्कूटर, चार्ज में लगी ई-स्कूटर में आग लगने जैसी कई घटनाएं घट चुकी हैं.
ज़िला बीड, महाराष्ट्र के सचिन गिट्टे भी ऐसे ही एक शख़्स हैं जो अपने ओला स्कटूर से परेशान हो गए हैं. DNA की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन ने सितंबर 2021 में 20,000 रुपये देकर स्कूटर बुक किया और जनवरी 2022 में 65,000 रुपये का अंतिम भुगतान करके स्कूटर खरीदा. ग़ौरतलब है कि 6 दिनों में ही स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया.
ओला ई-स्कूटर के खिलाफ़ अनोखा विरोध
सचिन ने कंपनी से संपर्क किया, मैकेनिक आया लेकिन स्कूटर ठीक नहीं हुआ. कस्टर केयर सर्विस से संपर्क करने पर भी जब कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला तब सचिन ने ने विरोध करने का फैसला किया.
24 अप्रैल को सचिन ने स्कूटर को गंधे से बंधवाया और शहर में घुमाया. गधे पर बैनर भी लगा था जिसमें ओला से स्कूटर न खरीदने की हिदायत दी गई थी.
PTI से बात-चीत में सचिन ने कहा, ‘8 अप्रैल को स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया. मैंने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ठीक-ठाक जवाब नहीं मिला. कोशिश करने पर भगवान भी मिल सकते हैं लेकिन इन कंपनियों के लोगों का मिलना मुश्किल है.’
सचिन ने कंज्यूमर कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने की भी बात कही है.