गगरेट में चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज

राजनीति

गगरेट में चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज

कांग्रेस के युवा प्रत्याशी कर रहे मैराथन चुनाव प्रचार, 
भाग भाग कर डोर-टू-डोर पहुंच रहे चैतन्य शर्मा, 
बोले-महंगाई-बेरोजगारी सहित सरकार की नाकामियों से जनता को करवा रहे अवगत।

ऊना : गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने युवा चेहरे चैतन्य शर्मा को अपने प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है। जिला परिषद चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी प्रदेश के सबसे बड़े मार्जन से जीत दर्ज करने वाले चैतन्य शर्मा बतौर कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं। चैतन्य शर्मा ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ गगरेट विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव अंबोटा में घर घर पहुंच कर वोट मांगे। सबसे बड़े गांव को कवर करने के लिए वह भाग भागकर एक से दूसरे दूसरे से तीसरे घर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान का आह्वान करते नजर आए। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन सभी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। वहीं, उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी आज सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और इससे जनता को अवगत करवाया जा रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को जो दस गारंटियां दी है उन्हें भी क्षेत्र की जनता के बीच रखा जा रहा है।