किसानों की समस्या को लेकर आवाज उठाने के लिए सोलन में हुआ संयुक्त मोर्चे का गठन,चार किसान संगठन हुए शामिल

प्रदेश में किसानों की आवाज को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए, सोलन में आज संयुक्त मोर्चे का गठन किया गया, इस संयुक्त मोर्चे में चार किसान संगठन, शामिल किए गए है। संयुक्त मोर्चा के सहसचिव नीतिश ठाकुर ने  सोलन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, इस साल सोलन क्षेत्र में टमाटर, शिमला मिर्च , जैसी नकदी फसल की लागत भी नहीं  मिल पाई है।  किसानों की मेहनत पर मिल रहे दामों ने पानी फेर दिया है।  बाहरी राज्यों में टमाटर का सीजन लंबा चलने से, यहां की फसल का उचित रेट नहीं मिल पाता है । सोलन का किसान अपने को ढगा सा महसूस कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि, 27 सितंबर को किसान युनियनों के आह्वान पर ,होने वाले भारत बंद का वे ,समर्थन करते हैं और इसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा।

संयुक्त मोर्चा, सहसचिव  नीतीश ठाकुर ने   कहा कि, किसानो की मांग है कि टमाटर और लहसुन के लिए ,प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाए। यह मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन किसी भी सरकार ने, इस पर गौर नहीं किया। इसे लेकर सरकार की ओर से सिर्फ ,आश्वासन ही मिलते रहे हैं। इसी तरह अन्य मांगों को लेकर भी ,सरकार को घेरा जाएगा। इसकी रणनीति तय की जा रही है। आने वाले समय में ,संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। इसके अलावा टमाटर, शिमला मिर्च, लहसुन जैसी नकदी फसलों का, उचित मुल्य नहीं मिलने और इसके भंडारण व प्रोसेंसिंग यूनिट की मांग सरकार से उठाई जाएगी और इसके लिए आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।