राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में मनाया गया एकता दिवस
राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट जिला मंडी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर राजकुमार के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग (प्रदर्शन) ,केरला और हिमाचल प्रदेश का तुलनात्मक प्रस्तुतीकरण (आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक,पर्यावरण) किया गया ।
इसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर. आर. कौंडल के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा सहायक आचार्य राकेश कुमार राजनीतिक विज्ञान विभाग ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा बताए गए राष्ट्रीय एकीकरण के नियमों पर प्रकाश डाला जिसमें प्रोफेसर राकेश कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकीकरण का कार्य बिना रक्त बहाए पूरा किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मलयालम भाषा का संवाद, समुह गान व नृत्य प्रस्तुत किया तथा केरल के विभिन्न विषयों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई।इस कार्यक्रम के अंतर्गत एकता के लिए दौड़ का भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरकाघाट द्वारा आयोजन किया गया। जो महाविद्यालय से तताहार तक हुई ।कार्यक्रम की समाप्ति राजकुमार समन्वयक (इबीएसब) द्वारा की गई।