डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। पूरे भारत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाया जाता है।
विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने एकता दौड़ में भाग लिया, जिसे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक से शुरू होकर नौणी बाजार और परिसर से गुजरते हुए वानिकी महाविद्यालय में समाप्त हुई। प्रो. चंदेल ने छात्रों को ‘एकता शपथ’ भी दिलाई। एक अलग कार्यक्रम में कुलपति ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।
छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रो. चंदेल ने कहा कि भारत को एकजुट करने के प्रयासों के लिए देशवासी हमेशा सरदार पटेल के ऋणी रहेगें। उन्होंने सभी से, विशेषकर छात्रों से सरदार पटेल, जिन्होंने रियासतों को भारत में विलय करने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया के योगदान के बारे में अध्ययन करने और सीखने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और व्यक्तिगत हित से पहले सामाजिक हित को रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. एके जोशी सहित सभी एनएसएस अधिकारी उपस्थित रहे।