ज्वालामुखी में अज्ञात चोरों ने लाल शिवालय के दर्जनों दानपात्रों के ताले तोड़ चुराई नकदी

ज्वालामुखी में अज्ञात चोरों ने लाल शिवालय के दर्जनों दानपात्रों के ताले तोड़ चुराई नकदी

ज्वालामुखी में आजकल अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैं, और चोर कई चोरियों को अंजाम देर रात दे रहे हैं।

ऐसी ही घटना देर रात ज्वालामुखी के लाल शिवालय में पेश आयी है।

यहाँ चोरों ने गुप्ता कीर्तन भवन व परिक्रमा मार्ग पर बने छोटे छोटे मंदिरों के सभी दान पात्रों के ताले तोड़ दिए हैं और उनमें मौजूद नकदी चोरी कर ली है।

कुल मिलाकर शिव मूर्ति, नंदीगण, हनुमान व नवग्रह परिक्रमा मार्ग पर लगी मूर्तियों के सभी दानपात्रों के ताले तोड़े गए हैं।

घटना का पता आज सुबह चला जब लाल शिवालय की देखरेख करने वाले बाबा शिवराम दास ने सभी ताले टूटे हुए पाए।

बाबा शिवराम दास ने बताया कि वह रोज की तरह रात 11 बजे सब कुछ बन्द कर सोए थे और अज्ञात चोरों ने देर रात ही घटना को अंजाम दिया है और सभी मूर्तियों के आगे लगे दानपात्रों के ताले तोड़ नकदी चोरी कर ली है।

बाबा ने इसकी सूचना मन्दिर के पुजारी अविनेदर शर्मा को दी तो वह सुबह यहाँ पहुंचे और सभी ताले को टूटा हुआ पाया, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ज्वालामुखी पुलिस को दी।

मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने सभी मूर्तियों व दानपात्रों की गहनता से जांच की।

मौके पर आई हेड कांस्टेबल सुमन शर्मा ने बताया कि बाबा शिवराम दास ने फोन द्वारा सूचना दी थी कि लाल शिवालय परिक्रमा मार्ग पर अज्ञात चोरों ने दानपात्रों के ताले तोड़ दिए हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस यहाँ पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है ताले टूटे हुए पाए गए हैं।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीबी फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि पता चल सके देर रात क्या हुआ था।

फिलहाल मामले की जांच जारी है।