बीती रात तीन स्थानों पर चोरी का असफल प्रयास

बीती रात तीन स्थानों पर चोरी का असफल प्रयास

चोरी के अपराधों में कमजोर कानून के कारण अपराधी अक्सर छूट जाते हैं।जिसके कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं घबराते।बीती रात लगभग ग्यारह बजे लांगणा , खड़िहार और तुलाह पंचायत के तीन स्थानों में चोरों द्वारा दुकानों और बैंक के शटरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया।लेकिन लोगों के जागने और सूझ बूझ से चोर भागने में सफल हो गए, लेकिन लोगों द्वारा बाइक से चोरों की शिनाख्त कर ली गई।उसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन शातिर चोर चकमा देकर फरार हो गए। इन चोरों द्वारा खड़िहार पंचायत के छो और तुलाह में दुकानों के शटरों के ताले तोड़ दिए।तथा लांगणा पंचायत के नेरी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना चाहा लेकिन वे अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके।पुलिस ने सुबह एक चोर को पकड़कर घटना स्थल का दौरा किया गया। तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
लांगणा में खुले पुलिस चौकी
क्षेत्र में बढ़ रही नशे और चोरी की आपराधिक घटनाओं को देखते हुए लोगों ने सरकार और प्रशासन से पुलिस चौकी खोलने की माँग की है। ताकि क्षेत्र में बढ़ रही इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।और लोग चैन की सांस ले सके।