इंटरनेट सेनसेशन उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता। वह अपने अतरंगी लुक और बेबाक बोल के जानी जाती हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्होंने यूजर्स के पूछे सवालों के जवाब दिए।

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाई रहती हैं। हर दिन उनका कुछ नया लुक देखने को मिलता है, जो कइयों को हैरान कर देता है। इसके अलावा वह अपने दिलकश अंदाज से भरी तस्वीरें और वीडियो भी फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ जाता है। हालांकि वह सबका मुंहतोड़ जवाब भी दे देती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने यूजर्स के पूछे गए अतरंगी और भद्दे सवालों का जवाब अपने स्टाइल में दिया है।
दरअसल, उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस दौरान वह ट्रैवल कर रही थीं तो पूरी तरह से फ्री थी। ऐसे में यूजर्स भी कम नहीं थे। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और उसने चीजें पूछ डाली। एक ने लिखा- पानी पीने के अलावा अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ टिप्स दें। इस पर उर्फी ने कहा- एक टॉक्सिक लड़के को डेट करो। आप जितना टॉक्सिक लड़का, उतना रोओगे और रोने के बाद का जो ग्लो होता है ना वो कहीं और आ ही नहीं सकता।
उर्फी जावेद से यूजर ने मांगी बैंक डिटेल्स
इसके बाद एक यूजर ने लिखा- मेरे साथ XXX करोगी क्या? इस पर उर्फी ने कहा- मतलब YYY, जिसके साथ कोई नहीं कर रहा, वो यहां आकर अपनी डेस्पिरेशन दिखा रहे हो। मैं क्या…। फिर तीसरे यूजर ने तो उनकी बैंक डिटेल्स मांग ली। तो एक्ट्रेस बोलीं कि इन सब मामलों में मजाक नहीं। क्योंकि मैं अभी सोचकर बैठ जाऊंगी कि की अभी किसी के पैसे आएंगे लेकिन आते ही नहीं हैं। ये मजाक गलत है।

उर्फी जावेद ने लोगों के सवालों के दिए जवाब।