UP Board 10th,12th Exam 2023: इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के 10वीं के फाइनल परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न- पत्र जारी कर दिया है। जो भी छात्र यूपी बोर्ड 2023 की 10वीं फाइनल परीक्षा (UP Board 10th Exam 2023) में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर मॉडल प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ध्यान दें कि कक्षा 10 के ज्यादातर विषयों के मॉडल टेस्ट पेपर (UP Board 10th Exam 2023 Model Question Paper) पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है और अन्य विषयों के लिए बोर्ड जल्द ही मॉडल प्रश्न-पत्र जारी करेगा। आने वाले महीने में यूपी बोर्ड परीक्षा (UPMSP UP Board Exam 2023) की तारीख का भी ऐलान कर देगा।
UP Board 10th Exam 2023 इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1- मॉडल प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2– दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर साइड पैनल पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी चॉइस के विषय पर क्लिक कर मॉडल प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर लें।
स्टेप 4- अंत में मॉडल प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने के बाद भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड-कॉपी भी रख लें।
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th,12th Exam 2023) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाएगी। बोर्ड ऑफिशियल के अनुसार इस वर्ष 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों में 10वीं के छात्रों की संख्या 31,16,458 और 12वीं के छात्रों की संख्या 27,50,871 है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की इतनी बड़ी संख्या का अर्थ है कि इस वर्ष 2022 की तुलना में 6.74 लाख अधिक छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।