यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आ चुका है. हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने प्रदेश में टॉप किया है, जबकि शुभ छपरा बारहवीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान लाने वाली छात्रा अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है. अनामिका ने बिना मोबाइल के पढ़ाई की है.
आर्मी में भर्ती होना चाहती हैं अनामिका
बारहवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. अनामिका भविष्य में आर्मी में भर्ती होना चाहती हैं. आर्मी की बड़ी ऑफिसर के रूप में वह देश सेवा करना चाहती हैं.
अनामिका के बारे में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. उनके पास अपना खुद का मोबाइल फोन तक नहीं है. मीडिया से बातचीत के दौरान अनामिका ने बताया कि वह भारतीय सेना में जाना चाहती हैं. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता प्रमोद कुमार और माता गुड्डी देवी को दिया है. उनके पिता एक शिक्षक हैं. जो जिले के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. उनकी इस सफलता पर उनके माता-पिता काफी खुश हैं.
वहीं अनामिका ने अपने शिक्षकों को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया है. उन्होंने बारहवीं में 500 में से 486 नंबर हासिल किए हैं. वहीं अनामिका ने हाईस्कूल में 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे.