UP Board Mirzapur Topper: Youtube से पढ़ाई कर यूपी बोर्ड में किया टॉप, मिर्जापुर के गौरव ने दिए कामयाबी के टिप्स

UP Board Topper List: मंगलवार को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया गया। मिर्जापुर जिले से गौरव दूबे ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। गौरव दूबे ने बातचीत में बताया कि पिता के फोन पर यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई की। अगर आपको परीक्षा में सफल होना है तो सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें।

मुकेश पाण्डेय, मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर तिलठी के रहने वाले छात्र गौरव दूबे ने 95 प्रतिशत अंक हासिल करके इंटमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप किया है। गौरव दूबे के पिता टीवी मैकेनिक है। गौरव कोचिंग की बजाए घर के सदस्यों के मोबाइल पर यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई की। इसकी मदद से उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर नाम रोशन किया है। गौरव ने कहा, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि जिला टॉप करेंगे, लेकिन परिणाम बिल्कुल अलग रहा।
मिर्जापुर जिले के कोन विकास खंड के तिलठी के रहने वाले गौरव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। गौरव दूबे इंटरमीडिएट की पढ़ाई मवैया में स्थित मिश्री लाल इंटरमीडिएट कॉलेज से कर रहे थे। मंगलवार को आये परिणाम में गौरव ने 95 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में गौरव दूबे को 500 में 475 अंक हासिल हुए। गौरव ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल में केमेस्ट्री के अध्यापक घनश्याम पटेल को दिया। पिता विष्णु शंकर दूबे ने आज खुशी का दिन है। पहली बार जीवन में इतनी खुशी मिली है। गौरव ने परिवार का नाम रोशन किया है। हमें उम्मीद नहीं थी कि गौरव जिला टॉप कर पाएंगे, लेकिन बेटे की मेहनत सफल हुई।

मन में था डर, यूट्यूब से की थी पढ़ाई

टॉपर गौरव दूबे ने बताया कि उनकी सफलता का पूरा श्रेय माता पिता और गुरुओं का है। शुरूआत में यह कहा गया है कि इंटरमीडिएट के साथ कोचिंग जरूरी है। हमने भी शुरू में कोचिंग जॉइन किया। लेकिन हमारे कॉलेज के अध्यापक घनश्याम पटेल ने कहा कि आपको कोचिंग करने की जरूरत नहीं है। हम जो पढ़ाएंगे उसी में आएगा। सफलता के लिए टीचर पर आंख मूंदकर भरोसा करें। परिणाम आने से एक घंटे पहले तक मन में डर था। यूट्यूब के माध्यम से हमने फिजिक्स और मैथ की पढ़ाई की। अपना मोबाइल न होने पर पापा और अन्य लोगों के मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई की।

सोशल मीडिया से बनाए दूरी

गौरव दुबे ने बताया कि सोशल मीडिया पढ़ाई तो बहुत बड़ा इंपैक्ट डालता है। हमने यूट्यूब पर पढ़ाई की। हम लोगों को पढ़ाया जाता है, विज्ञान वरदान है कि अभिशाप है। आप इसका कैसा उपयोग करते हैं, आपके ऊपर निर्भर है। सोशल मीडिया के साथ-साथ प्ले गेम भी पढ़ाई पर प्रभावित करता है। इससे दूर रहकर ही आप कुछ कर सकते है। गौरव ने कहा कि आगे उन्हें इंजीनियर बनना है।