25 अप्रैल को यूपी बोर्ड (UP Board Result 2023) के 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट जारी किए गए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें अयोध्या की एक मुस्लिम छात्रा ने 10वीं में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. upresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं.
मदरसे से पढ़ने वाली मिश्कत नूर बनीं 2nd टॉपर
अयोध्या शहर के कनौसा कॉन्वेंट स्कूल की दसवीं की छात्रा मिश्कत नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक लाकर अपने शहर, और परिवार का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने 600 में से 587 नंबर प्राप्त किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मिश्कत नूर का परिवार अयोध्या में हसनू कटरा में रहता है. नूर के पिता मदरसे में पढ़ाते हैं. इसके साथ ही वे एक धार्मिक गुरु हैं. मस्जिदों में तकरीरें भी करते हैं. नूर की शुरूआती पढ़ाई मदरसे में हुई.
कक्षा 8 के बाद उनके पिता ने उनका दाखिला कनौसा कॉन्वेंट में करवा दिया. अब दसवीं की परीक्षा में मिश्कत नूर ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिससे परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं है. नूर के शिक्षकों का कहना है कि मुझे उस पर पूरा भरोसा था कि वह टॉप करेगी. वहीं मिश्कत का कहना है कि वह बहुत खुश हैं, और भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
माला बेचने वाले के बेटे ने पाया तीसरा स्थान
आपको बताते चले कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में मथुरा के रहने वाले कृष्णा जहा ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कृष्णा परखम के केजीएस इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उनकी इस कामयाबी पर उनका परिवार काफी खुश है.
कृष्णा ने दसवीं में 600 में से 586 नंबर प्राप्त किए हैं. भविष्य में वह देश की सेवा करना चाहते हैं. जिसके लिए NDA में शामिल होना उनका सपना है. वहीं कृष्णा एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता तुलसी की माला बेचकर परिवार का खर्च चलाते हैं. प्रतिदिन की कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता है.
UP Board 10th Toppers List यहां देखें:
– रैंक 1 : प्रियांशी सोनी – 590/600 – 98.33%
– रैंक 2 : कुशाग्र पांडे – 587/600 – 97.83%
– रैंक 3 : मिशकत नूर – 587/600 – 97.83%
– रैंक 4 : कृष्णा झा – 586/600 – 97.67%
– रैंक 5 : अर्पित गंगवार – 586/600 – 97.67%
– रैंक 6 : श्रेयशी सिंह – 586/600 – 97.67%
– रैंक 7 : आंशिक दुबे – 585/600 – 97.50%
– रैंक 8 : सक्षम तिवारी – 585/600 – 97.50%
– रैंक 9 : पियुष सिंह – 585/600 – 97.50%
– रैंक 10 : नमन गुप्ता – 585/600 – 97.50%