एक ही दिन घुमारवीं में पहुंचेंगे UP के CM योगी व कांग्रेस के आनंद शर्मा

बिलासपुर, 02 नवंबर : इन चुनावों में घुमारवीं विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है। यहां मुकाबला मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग और कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश धर्माणी के बीच है। दोनों नेता अपने-अपने तरीके से फील्ड में डटे हुए है। 4 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के हटवाड़ (गलाही) में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं, दूसरी तरफ मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग को विजयी बनाने के लिए इसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घुमारवीं में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में डट गए है। आपको बताते चलें कि घुमारवीं की सीट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के लिए भी मायने रखती है। क्योंकि उनके कहने पर ही राजेंद्र गर्ग को पहली बार चुनाव जीतने के बाद मंत्री बना दिया गया था।

आजतक घुमारवीं का कोई भी उम्मीदवार जीतने के बाद मंत्री नहीं बनाया गया था। लिहाजा, इस सीट के लिए नड्डा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। अगर सीट हाथ से निकल जाती है तो यह साफ़ है कि जनता मंत्री साहब के काम से खुश नहीं है। जनता का क्या फैसला होगा ये तो चुनाव परिणाम पर ही पता चलेगा, लेकिन दिन प्रतिदिन मुकाबला दिलचस्प और कांटे का होता जा रहा है।