UP: मैं कोई ठग नहीं हूं, ओटीपी बताइए…महिला के OTP बताते ही आया मैसेज, देखकर उड़ गए होश

मुरादाबाद की महिला के खाते से साइबर ठग ने बीस हजार रुपये निकाल लिए। महिला ने बताया कि पांच दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। झांसा देकर उसने ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद महिला के खाते से दो बार में बीस हजार रुपये कट गए।

सांकेतिक तस्वीर

मैं कोई ठग नहीं हूं, ओटीपी बताइए…और महिला के खाते 20 हजार रुपये निकल गए। मुगलपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला से साइबर ठग ने कुछ इसी अंदाज में बात की थी। पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज से उसे साइबर ठगी की जानकारी हो सकी। ठग ने महिला ने साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की है।
महिला के पति पीतल फर्म में नौकरी करते हैं। महिला ने बताया कि पांच दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया था कि वह बैंक से कर्मचारी बोल रहा है। आरोपी ने महिला से कहा कि आपका डेबिट कार्ड बंद होने वाला है, अगर वह अपना कार्ड जारी रखना चाहती हैं तो कुछ डिटेल बतानी होगी।

आरोपी ने महिला से ये भी बताया कि वह घबराए नहीं मैं कोई साइबर ठग नहीं हूं, चाहो तो मेरा नंबर चेक करा लीजिए। पीड़ित महिला उसकी बातों में आ गई और उसने अपने डेबिट कार्ड का पिन और मोबाइल पर आया ओटीपी उसे बता दिया। इसके बाद महिला के खाते से दो बार में बीस हजार रुपये कट गए।

उसके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो वह घबरा गई। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर पर कॉल की, तब तक आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।