UP News: पीएम मोदी और सीएम योगी का करेंगे सम्मान…मायावती की तारीफों के बीच इमरान मसूद ने क्यों कही ये बात?

Imran Masood Interview: इमरान मसूद हाल में ही बसपा में शामिल हो गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में दलित मुस्लिम वोट बैंक को मजबूत करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित वोट बैंक को जोड़ने के बाद अन्य को भी जोड़ा जाएगा। इमरान मसूद ने अपने बयान में यूपी के मदरसों और देवबंद का भी जिक्र किया।

सहारनपुर: मुस्लिम वोटों पर अच्छी पकड़ रखने का दावा करने वाले नेता इमराम मसूद (Imran Masood) हाल में समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा (BSP) में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) की जमकर तारीफ भी की। अब इमरान मसूद ने कहा है कि सपा को मुस्लिमों (Muslim) ने एकतरफा वोट दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर हम लोग दलित (Dalit) और मुस्लिम वोट बैंक एक साथ ले आए तो बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में आया तो कांग्रेस (Congress) से सबकुछ छोड़कर आया था। उम्मीद थी कि हम मिलकर यूपी में सरकार बनाएंगे। बीजेपी (BJP) सरकार में जो जुल्म हुए है, उस आक्रोश को हम वोट में बदल देंगे। लेकिन ये भ्रम साबित हुआ और जिस उम्मीद के साथ सपा में गए थे, वह टूट गईं। उन्होंने बसपा में जाने के बाद एक सवाल पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिले तो उनका भी सम्मान करेंगे।

बसपा नेता इमरान मसूद ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज हम (मुस्लिम) लोगों की स्थिति ऐसी हो गई है कि दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया है। मुस्लिम जिसको जिताना चाहते हैं, वो जीतता नहीं है और जिसको हराना चाहते हैं, वो हारता नहीं है। इसलिए देवबंद में कहा था कि मुस्लिम और दलित एक साथ आ जाए। फिर अन्य वोट बैंक को भी साथ में जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में समीकरण का ही खेल है। हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते है। वहीं उन्होंने कहा कि मायावती का अपना एजेंडा है, जिससे उन्होंने कभी समझौता नहीं किया है।

मदरसों पर सिर्फ टारगेट होगा?

मदरसों के सर्वे को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि यह सरकार का काम है। अवैध या गैर अनुदान वाले मदरसों को सिर्फ टारगेट किया जाएगा या उनमें पढ़ने
वाले बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। अगर सरकार की नियत साफ है तो उन्हें अनुदान सूची में शामिल कर लीजिए और सरकारी मदरसों में तबदील कर दीजिए।

मायावती बनेंगी देश की प्रधानमंत्री

इमरान मसूद ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस में काम कर चुका हूं। लेकिन बसपा प्रमुख मायवाती पार्टी पर जितना काम कर रही हैं, कोई नहीं कर रहा है। लगातार वह दौरे कर रहे है। एक-एक मिनट की रिपोर्ट मायावती तक जाती है। काडर पर काफी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बसपा लगातार जीत के लिए कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2027 में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने 40 से 45 सीट जीत का लक्ष्य बनाया है। साथ ही कहा कि इसके बाद आने वाले समय में मायावती देश की प्रधानमंत्री होंगी।पीएम मोदी, सीएम योगी का करेंगे सम्मान
इमरान मसूद ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले तो उनका भी सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े सभी नेताओं का सम्मान करते है। उन्होंने यह बात अपने पुराने बयान (मुसलमान एक हो जाए, तो बाकि लोग उनके पैर पकड़ेंगे) के संदर्भ में सफाई देते हुए कही। दूसरी तरफ पिछले चुनावों में उनकी हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2019 में गठबंधन का चुनाव था, तब भी 2.10 लाख वोट मिले थे। हर चुनाव में वोट मिलने का उनका ग्राफ बढ़ा है।