UP News: प्रयागराज के मंदिर में युवक पढ़ने लगा नमाज! वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है सच

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थिति हनुमान मंदिर में नमाज पढ़ने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने युवक का पता लगा लिया। साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले पर सफाई देकर गलत सूचना फैलाने वालों को चेतावनी दी है।

 

प्रयागराज के मंदिर में युवक पढ़ने लगा नमाज! वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है सच
प्रयागराज के मंदिर में युवक पढ़ने लगा नमाज! वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है सच

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में प्रसिद्ध सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में एक युवक द्वारा अजीब हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक मंदिर में पैरों को पीछे की तरफ मोड़कर बैठा युवक इबादत (नमाज) करते हुए नजर आ रहा है। बाद में उसके उठने के तरीके से भी वह संदेह के घेरे में आ गया। युवक का किसी ने वीडियो बना लिया। वहीं इस मामले पर प्रयागराज पुलिस ने सचाई सबके सामने ला दी है।

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आनन फानन में युवक की पहचान कर ली। युवक का मामले पर सफाई देते हुए एक वीडियो मीडिया में जारी कर दिया। साथ ही वीडियो को वायरल करने वाले को चिह्नित कर कार्यवाही करने की बात भी कह दी। इतना ही नहीं इस वीडियो के माध्यम से किसी तरह की अफवाह या माहौल खराब करने वाले के ऊपर नजर रखने की बात कही गई है।

युवक की हुई पहचान, एसएसपी ने मामले को बताया फर्जी
पुलिस के मुताबिक युवक पन्नालाल रोड के पास का रहने वाला वैभव त्रिपाठी है। वह रोजाना मंदिर पूजा करने जाता है। वह वज्र आसन पर बैठकर पूजा करता है। नमाज पढ़ने की बात असत्य है। इस संबंध में एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय ने मंदिर में नमाज पढ़ने का पूरी तरह से खंडन किया है। एसएसपी के मुताबिक मामले की जांच की गई है। जो युवक वीडियो में दिख रहा है, वह हिंदू धर्म को मानने वाला मथुरा का मूल निवासी वैभव त्रिपाठी है। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि जो भी भ्रामक और गलत सूचना फैलाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।