यूपीपीसीएस के फाइनल रिजल्ट घोषित किए गए (UP PCS 2021 Final Result). इस बार 627 कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के विभिन्न पदों के लिए चुना गया है. प्रतापगढ़ के अतुल ने इस परीक्षा में टॉप किया है, बता दें कि दो बच्चों की ज़िम्मेदारी संभालते हुए अतुल ने ये परीक्षा टॉप की. सौम्या मिश्रा ने दूसरा रैंक और प्रतापगढ़ के अमनदीप ने तीसरा रैंक प्राप्त किया. रिज़ल्ट्स आने के साथ ही मेरठ की एक मां और बेटी की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल इस मां ने अपनी बेटी का नाम रौशन कर दिया था. मेरठ की सिंगल मदर पूनम चौधरी ने भी UP PCS की परीक्षा पास कर ली और उनकी कहानी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
सिंगल मदर ने क्लियर किया UP PCS
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ की पूनम चौधरी एक सिंगल मदर हैं. भले ही हम 2022 में जी रहे हों लेकिन एक भारत में सिंगल मदर्स को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूनम चौधरी बुलंदशहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UP PCS पास करने के बाद अब वे राजकीय इंटर कॉलेज में प्रिसिंपल का पद संभालेंगी.
निजी समस्याओं का सामना करते हुए पास की परीक्षा
पूनम चौधरी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश से हैं लेकिन एक दशक से मेरठ में ही रह रही हैं. तमाम सपनों के साथ पूनम ने भी शादी की थी लेकिन उनकी शादी कभी खुशनुमा नहीं रही. पति से परेशानियां झेलते हुए वो तंग आ चुकी थी और 7 साल पहले उन्होंने पति से अलग होने का फैसला कर लिया. पूनम ने बतौर सिंगल मदर अपनी बेटी की परवरिश शुरू की. नवभारत टाइम्स के अनुसार, 2012 में महादेव गवर्मेंट इंटर कॉलेज में पूनम को बतौर टीचर नौकरी मिली. इस पद से संतुष्ट न होकर पूनम ने पढ़ाई जारी रखी. बच्ची को संभालने के साथ ही पूनम राजकीय इंटर कॉलेज, बुलंदशहर में 2019-2021 तक मैथ्स और साइंस भी पढ़ाया. इसके साथ वो PCS की भी तैयारी करती रहीं.
बेटी ने दिया मां का साथ
पूनम का संघर्ष रंग लाया. आखिरकार उन्होंने PCS पास कर लिया और इसका पूरा श्रेय वो अपनी बेटी, रुशाली को देती हैं. इस कठिन समय में पूनम को अपने माता-पिता और भाइयों का भी साथ मिला. पूनम 3 बार परीक्षा दे चुकी हैं लेकिन वो मेन्स और इंटरव्यू से चूक जाती थीं.