उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की UP PCS 2021 परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा में 627 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ. इस बार प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया.
प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह शुरुआत से होनहार छात्र रहे. उन्होंने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से की. आईआईटी खड़गपुर के छात्र रहे 35 वर्षीय अतुल ने काफी मेहनत के साथ तैयारी की. उन्होंने UP PCS में प्रथम स्थान हासिल कर परिवार का नाम रौशन कर दिया.
TV9
सौम्या मिश्रा दूसरे नंबर पर और अमनदीप तीसरे नंबर पर रहे
News 18
अतुल कुमार सिंह कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी करते हुए UPSC की भी तैयारी की. चार बार उन्होंने एग्जाम दिया, लेकिन असफल रहे. बावजूद इसके वो मेहनत करते रहे, जिसमें ब्लॉक डेवलमेंट ऑफिसर के पद पर उनका सिलेक्शन भी हुआ था. अब उनका सिलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है.
UPPCS 2021 के कैंडिडेट्स काफी दिनों से इसके रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे थे. ये मामला इलाहबाद हाईकोर्ट में लंबित था. बता दें कि इसके आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2021 में शुरू हुई थी. Prelims Exams का परिणाम 1 दिंसबर को जारी किया गया था. रिजल्ट में नियम फ़ॉलो नहीं करने का आरोप लगाया गया. इसके खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में अपील की गई थी. हाईकोर्ट की एक बेंच के फैसले के बाद परिणाम घोषित किया गया.