UP PCS Final Result 2021: किसी ने सच कहा है कि असफलताओं से परेशान होने की बजाय उससे सीखने की आदत डालनी चाहिए. यही किया उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी निशांत उपाध्याय ने. निशांत उपाध्याय लगातार सिविल सेवा की तैयारी में लगे रहे. एक, दो बार नहीं, पूरे 6 बार, उनको असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और न हताश और निराश हुए आखिरकार सब्र का फल उन्हें यूपी पीसीएस की परीक्षा में चौथा स्थान पाकर मिला.
यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने यूपी पीसीएस 2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम में जौनपुर के लाल निशांत उपाध्याय ने चौथे स्थान प्राप्त किया है. नगर के हुसैनाबाद निवासी डॉ प्रदीप उपाध्याय के पुत्र निशांत उपाध्याय को यह सफलता 6वें अटेम्प्ट में मिली है. न्यूज़ 18 से फोन पर बात करते हुए निशांत उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. जिसके बाद उन्हें पीसीएस में सफलता मिली है. निशांत का जिस समय रिजल्ट आया वह देवघर दर्शन के लिए गए थे. जैसे ही रिजल्ट का पता चला घर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
निशांत और प्रसाद दोनों जुड़वा भाई हैं. निशांत अपने भाई प्रसाद से 5 मिनट छोटे हैं अभी उनके बडे भाई प्रसाद तैयारी में जुटे हैं, जबकि निशांत ने छठवें प्रयास में पीसीएस की परीक्षा पास कर ली. निशांत का रिजल्ट आते ही घर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया.
न्यूज़ 18 से फोन पर बात करते हुए निशांत उपाध्याय ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में कम नंबर आने पर माता-पिता हमें डांटते थे और पिटाई करते थे. माता-पिता गुरुजनों का यह आशीर्वाद रहा कि आज यह सफलता मिली है. परिजनों ने बताया कि बचपन से ही लड़का होनहार था और 12 से 14 घंटा पढ़ाई करता था.