UP Weather News: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मंगलवार से ही हुए मौसम में बदलाव का असर साफ दिख रहा है। यूपी के तमाम जिलों में मॉनसून प्रभावी होता दिख रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ स
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी लखनऊ में तेज बारिश के कारण लोगों के घरों तक पानी घुसा हुआ है। मौसम विभाग ने लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन भर बारिश का अलर्ट है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी से श्रावस्ती तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। आंधी और पानी में कच्ची और जर्जर दीवारों का खतरा जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हुआ है। बीते 24 घंटे में गोरखपुर में 144 मिलीमीटर, बहराइच में 50 मिलीमीटर, लखनऊ में 48 मिलीमीटर, कानपुर में 43 मिलीमीटर, और उरई में 67 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में आंधी-तूफान और वज्रपात की भी आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
यूपी के दर्जन भर से अधिक जिलों के लिए मौसम विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें राजधानी लखनऊ समेत शाहजहांपुर,पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर जिले शामिल है। इसके अलावा उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर और हापुर जिलों के लिए भी हेलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने का अनुमान है, साथ ही तेज बारिश होगी। इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई हैम बाहर निकलने पर सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
आठ शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 8 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। यह पेड़ की डालियों को तोड़ सकता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से पेड़ या कच्चे मकान के नीचे शरण न लेने की अपील की है। मौसम विभाग की ओर से लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा और श्रावस्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गोरखपुर से कानपुर तक हो रही है बारिश
गोरखपुर से कानपुर तक बारिश का असर देखने को मिल रहा है। लोगों को भारी बारिश के कारण जलजमाव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बीच लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में बारिश की बनी स्थिति के बीच लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।