UP रोडवेज बस के ड्राइवर का देसी जुगाड़ वायरल, लोग बोले- ये तकनीक बाहर नहीं जानी चाहिए

UP Roadways Driver Wiper Desi Jugaad: बरसात के मौसम में चार पहिया वाहनों में वाइपर की बड़ी जरूरत होती है। लेकिन जब बस वाले भैया का वाइपर खराब था तो उन्होंने देसी तरीके से ऐसा जुगाड़ बैठाया कि देखने वाले भी उनकी तकनीक देखकर दंग रह गए। जी हां, उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से खराब वाइपर को चलाने का टेम्परेरी जुगाड़ कर लिया।

 
up roadways bus driver desi jugaad video of fixing wiper for windshield
UP रोडवेज बस के ड्राइवर का देसी जुगाड़ वायरल, लोग बोले- ये तकनीक बाहर नहीं जानी चाहिए
आपको देसी जुगाड़ के तमाम वीडियो इंटरनेट पर मिल जाएंगे। लेकिन भैया… इन दिनों इंटरनेट पर यूपी रोडवेज बस के ड्राइवर का एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, बरसात के मौसम में चार पहिया वाहनों में वाइपर की बड़ी जरूरत होती है। लेकिन जब बस वाले भैया का वाइपर खराब था तो उन्होंने देसी तरीके से ऐसा जुगाड़ बैठाया कि देखने वाले भी उनकी तकनीक देखकर दंग रह गए। जी हां, उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से खराब वाइपर को चलाने का टेम्परेरी जुगाड़ कर लिया। हालांकि, बस की हालात देखकर लोग बोल रहे हैं कि ये बस भी लगता है जुगाड़ से चल रही होगी! वहीं कुछ ने लिखा कि अगर जुगाड़ ना होता तो पता नहीं क्या ही होगा।

यह तकनीक बाहर नहीं जानी चाहिए…

यह तकनीक बाहर नहीं जानी चाहिए...

यह क्लिप 35 सेकंड का है जिसमें हम खस्ता हाल उत्तर प्रदेश की रोडवेज देख सकते हैं। कुछ युवक बस के वाइपर पर टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल, बस का वाइपर खराब है, जिसे बरसात में उपयोग में लाने के लिए ड्राइवर ने रस्सी और प्लास्टिक की बोतल गजब जुगाड़ बैठाया है। बस के ऊपर यूपी रोडवेज और नीचे की तरफ मेरठ लिखा है। देखा जा सकता है कि विंडशील्ड पर लगे वाइपर के साथ रस्सी की मदद से प्लास्टिक की पानी की बोतल भी बंधी लटक रही है। जैसे-जैसे बस में बैठा ड्राइवर रस्सी से वाइपर को खींचता है, तो बोतल के वजन से वह वापस अपनी जगह पर आ जाती है। इसी जुगाड़ से ड्राइवर वाइपर के खराब होने के बावजूद बरसात में भी बस के शीशे को सही तरीके से साफ कर पा रहा है।

यूं ही नहीं है जुगाड़ में भारतीय नंबर-1

-1

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से 10 अक्टूबर को शेयर किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरठ में रोडवेज बस की खस्ता हाल पर ड्राइवर के इस जुगाड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। अब तक क्लिप को हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है। जहां कुछ यूजर्स ने इसे मारक जुगाड़ बताया, तो कुछ ने लिखा कि यह भारत में ही मुमकिन है। और हां, एक शख्स ने तो मजाकिया लहजे में कमेंट किया कि यह तकनीक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए!