
यूपी के बरेली (Bareilly) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां छत पर टहल रहे एक परिवार पर अचानक बंदरों (Monkeys ) ने हमला कर दिया और एक मासूम ( Newborn) की जान ले ली.
istock
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनका गांव में रहने वाले निर्देश उपाध्याय बीते शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे अपने बेटे को गोद में लेकर घर की छत पर टहल रहे थे. उनकी पत्नी स्वाति भी उनके साथ थीं. अचानक बंदरों के एक झुंड ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. स्वाति और निर्देश ने बंदरों से बचने की कोशिश की मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
Pinterest
बच्चे के माता-पिता कुछ पर पाते इससे पहले बंदरों ने निर्देश की गोद से उनका बच्चा छीन लिया और उसे घर की छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें बच्चे की मौके पर मौत हो गई.
Newsweek
बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने वन विभाग की एक टीम को जांच के लिए भेज दिया है.
Youtube
गौरतलब हो कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीते 21 जून को, बंदरों के एक गिरोह ने एक बच्चे को उस वक्त मार डाला, जब उसकी मां उसे स्तनपान करा रही थी.