वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. WABetaInfo ने इस बात की
जानकारी दी है कि वॉट्सऐप मैसेज एडिट करने वाले फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Edit Message हो सकता है. ये
फीचर उस समय बहुत काम आएगा जब यूज़र्स जल्दी में कोई मैसेज गलत लिख कर भेज देते हैं
वॉट्सऐप सभी यूज़र्स के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी द्वारा इसमें नए-नए फीचर्स की पेशकश किए जाने से इसकी पॉपुलैरिटी और बढ़ती जा रही है. यूज़र्स की सहूलियत को देखते हुए ऐप तरह-तरह के नए फीचर पेश करती है. इसी बीच वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने वाला है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे.
WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है कि वॉट्सऐप मैसेज एडिट करने वाले फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम Edit Message हो सकता है. ये फीचर उस समय बहुत काम आएगा जब यूज़र्स जल्दी में कोई मैसेज गलत लिख कर भेज देते हैं. इस फीचर के आने पर यूज़र्स अपनी गलतो को ठीक कर सकेंगे.
WB ने बताया है कि फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है, यानी कि इसपर काम हो रहा है. इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.22.20.12 अपडेट में स्पॉट किया गया है.
माना जा रहा है कि इसे आने वाले अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया जाएगा.