कहते हैं असफलताओं से भी इंसान को कुछ सीख मिलती है. हौसला मिलता है, और कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. इसी को सच कर दिखाया है चंद्रकांत बगेरिया ने.
चंद्रकांत ने सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य बनाया तो उन्होंने लगातार कई बार संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की परीक्षाएं दीं. प्री, मेन्स के बाद वह 3 बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानीं और अपनी तैयारी जारी रखी. इस बार उन्होंने यूपीपीएससी को लक्ष्य बनाया और पहले ही प्रयास में 5वीं रैंक हासिल कर ली.
उत्तराखंड के हैं चंद्रकांत
उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षा UPPSC में 5वां रैंक हासिल करने वाले चंद्रकांत बगेरिया उत्तराखंड के रहने वाले हैं. वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के निवासी हैं. उनका पुरा परिवार रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी में रहता है. पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक हैं. उनकी बहन ममता ने एमटेक किया है. इसके अलावा उनका छोटा भाई भी उत्तराखंड सिविल सेवा परीक्षा पास करके बीडीओ के पद पर कार्यरत है. बता दें कि UPPSC परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी किए गए जिसमें चंद्रकांत ने टॉप टेन में जगह भी बनाई. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है.