शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. शनिवार का यह वीडियो है और एक ड्राइवर से इसमें कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं.
फिलहाल, शिमला पुलिस के बालूगंज थाने में मामला दर्ज हुआ है. थाने के एसएचओ ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. हालांकि पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के लक्कड़ बाजार के पास यह मारपीट हुई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ऑल्टो गाड़ी के आगे बोनट पर लेटा हुआ है और गाड़ी का फ्रंट शीशा टूटा हुआ है.
इस दौरान वह मदद और बचाने की गुहार लगाता है. गाड़ी के अंदर से जैसे ही ड्राइवर निकलता है तो शख्स उसे पकड़ लेता है और मारपीट शुरू कर देता है.
लक्कड़ बाजार में बीच सड़क पर मारपीट की वजह से जाम लग जाता है.
ड्राइवर को पकड़ने के बाद कुछ और युवक आते हैं और उससे मारपीट करते हैं. बताया गया है कि तारा हॉल के पास दो गाड़ियां टकराने को लेकर यह विवाद हुआ है.
एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें, उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था. पिटने वाल ड्राइवर इस दौरान कहता है कि उसकी दूसरे गुट से पुरानी रंजिश है.
मारपीट के दौरान जब ड्राइवर मौके से कुछ दूर भागता है तो दोबारा एक गुट के लोग उसे पकड़ लेते हैं और उससे जमकर पीटते हैं. इस दौरान एक महिला भी हाथ चलाती हैं.