नर्सिंग होम में बच्ची की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़, डॉक्टर हिरासत में

झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदही निवासी पप्पू निषाद की साढ़े तीन महीने की बेटी प्रीति निषाद को निमोनिया की शिकायत थी। बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने शाम पांच बजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान रात आठ बजे मौत हो गई।

गोरखपुर समाचार।
गोरखपुर समाचार।

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा इलाके के श्री विष्णु मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार रात बच्ची की मौत के बाद बवाल हो गया। नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की। इस दौरान नर्सिंग होम के शीशे, डॉक्टर के केबिन व मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ कर हंगामा शुरू कर दिया गया।

पुलिस ने डिग्री व अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देर रात पुलिस ने नर्सिंग होम में ताला लगा दिया। हालांकि इस दौरान कोई मरीज भती नहीं था।

जानकारी के मुताबिक, झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदही निवासी पप्पू निषाद की साढ़े तीन महीने की बेटी प्रीति निषाद को निमोनिया की शिकायत थी। बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने शाम पांच बजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान रात आठ बजे मौत हो गई।

 इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। पिता का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के एक घंटे बाद इलाज शुरू किया गया, जिस वजह से बच्ची की जान गई है। परिजनों ने पूरे मामले में नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

लोगों को हटाकर, शुरू कराया आवागमन
तोड़फोड़ होने की वजह से नर्सिंग होम के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। इस वजह से पुलिस ने सभी को वहां से हटाया और आवागमन शुरू कराया। बाहर लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है।

बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी। हमने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जान नहीं बच पाई। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है

तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।