संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 15 जुलाई को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (AC) (CAPF) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UPSC CAPF Admit Card 2022) जारी कर दिया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा (UPSC CAPF Exam 2022) के लिए आवेदन किए हैं,
वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UPSC CAPF Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा (UPSC CAPF Exam 2022) 7 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsconline.nic.in/eadmitcard/admit पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड (UPSC CAPF Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना एडमिट कार्ड (UPSC CAPF Admit Card 2022) देख सकते हैं. इस परीक्षा (UPSC CAPF Exam 2022) में दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
UPSC CAPF Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड
UPSC आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत “ई-एडमिट कार्ड: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2022” पर क्लिक करें.
UPSC CAPF Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें.
UPSC CAPF Admit Card 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.