UPSC ने चलाया भर्ती अभियान, महिलाएं फ्री में करें अप्लाई

253 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा अभियान

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी-सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) (CAPF) एग्जाम 2022 के तहत एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि यूपीएससी की ओर से ये भर्ती अभियान कुल 253 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें 66 बीसीएफ, 29 सीआरपीएफ, 62 सीआईएसएफ, 82 एसएसबी और 14 आईटीबीपी के पद भरे जाएंगे। इसके आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई, 2022 है, जबकि, ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 23 मई, 2022 तक वापस किए जा सकते हैं।

यूपीएससी-सीएपीएफ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 01 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने चाहिए। सीएपीएफ भर्ती का आवेदन शुल्क 200 रुपए है। जबकि, महिलाओं और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।