UPSC Mobile App: संघ लोक सेवा आयोग ने लॉन्च किया एंड्राइड मोबाइल ऐप, एग्जाम और भर्ती संबंधी मिलेगी जानकारी

परीक्षा और भर्तियों के विज्ञापन और वैकेंसी ऐप के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगी।

UPSC Mobile App
मोबाइल ऐप में नहीं दी गई है आवेदन की सुविधा।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एग्जाम और भर्ती संबंधी जानकारी के लिए यूपीएससी एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन (UPSC Android Mobile App) लॉन्च किया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूपीएससी एंड्राइड मोबाइल ऐप नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा डेवलप किया गया है। नीचे दिए गए लिक पर क्लिक कर यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

एक प्रेस रिलीज में आयोग ने कहा कि, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एग्जाम और भर्ती संबंधी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर यूपीएससी एंड्रॉइड ऐप लॉन्च (UPSC Mobile App) किया है। हालांकि इस ऐप के जरिए मोबाइल में एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा जा सकता है। यूपीएससी के इस ऐप के जरिए आयोग की वेबसाइट से संबंधित विभिन्न सूचनाओं को देखा जा सकता है। परीक्षा और भर्तियों के विज्ञापन और वैकेंसी ऐप के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगी।

हालांकि ध्यान दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। अगस्त में यूपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म (OTR) भी लॉन्च किया था जिसके अनुसार यदि कोई यूपीएससी की किसी भी परीक्षा में भाग लेना चाहता है या भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसे सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार की जानकारी कमीशन के सर्वर में फीड रहेगी।