Sarkari Naukri: इस भर्ती के माध्यम से मुख्य सेविका के 2, 693 पदों को भरा जाएगा।
Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (UPSSSC) आज चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस एंड न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट में मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती (UPSSSC Mukhya Sewika Recruitment 2022) के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें। आज आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी और उम्मीदवारों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से मुख्य सेविका के 2, 693 पदों को भरा जाएगा।
UPSSSC Mukhya Sevika Vacancy 2022 वैकेंसी डिटेल
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास सोशल साइंस, सोशल वर्क या होम साइंस में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। एक पीईटी परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिसके लिए आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 25 रुपये देने होंगे।
UPSSSC Mukhya Sewika Recruitment 2022 ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2– वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3– लिंक पर क्लिक करने के बाद मुख्य सेविका के पदों पर आवेदन करें।
स्टेप 4- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें और उसके बाद एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें।
स्टेप 5- प्रोसेस पूरा होने के बाद फॉर्म सेव कर के रख लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।