नगरीय निकाय चुनाव: ग्वालियर की मशहूर राज किन्नर उतरीं मैदान में, इस पार्टी पर लगाए आरोप

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की मशहूर किन्नर राज ने बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती देते हुए पार्षद का पर्चा भर दिया. कांग्रेस पार्टी से टिकिट नहीं मिलने के बाद राज किन्नर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. उनकी वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस के टिकिट पर दावेदारी थी, लेकिन पार्टी ने उनके नाम पर विचार ही नहीं किया. इससे नाराज होकर उन्होंने शनिवार को नामांकन के आखिरी दिन फॉर्म दाखिल कर दिया. वे अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची. राज को चुनाव लड़ाने के लिए किन्नर समुदाय फंड जुटाएगा और उनका प्रचार करेगा. इस दौरान राज ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए.

Gwalior News: ग्वालियर की मशहूर राज किन्नर ने कांग्रेस से नाराज होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.

राज ने बताया कि वो कांग्रेस पार्टी की पदाधिकारी रही हैं. पार्टी के लिए खूब काम किया, लेकिन जब टिकिट की बारी आई तो उसकी दावेदारी को नजरअंदाज कर दूसरे को टिकट दे दिया. उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करती रहीं हैं और आगे भी करेंगी. पार्षद बनकर इलाके की सड़क, नाली, पानी, गरीबों के हक दिलाने का काम करेंगी. राज के साथ उनके वार्ड के कई रहवासी भी नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद थे. किन्नर जानू बताया कि राज को चुनाव जिताने के लिए पूरा किन्नर समुदाय उनका प्रचार करेगा.

विज्ञा