उर्फी जावेद को भारी पड़ रहा है बराबरी की आवाज उठाना! बोलीं- ‘अपने काम के अवसर को बर्बाद कर रही हूं’

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) के तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो के लेने के लिए पैपराजी भी उनको फॉलो करते हैं. उर्फी भी इन पैपराजी को बिना झिझकें फोटो के लिए पोज देती हैं. लेकिन दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन पैपराजी के सामने खुद को कंफर्ट नहीं समझती और अक्सर उन्हें फटकार लगाती हुईं नजर आती हैं. जया के ऐसे कई वीडियो अक्सर सामने आते हैं. हाल में जया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा करते हुए नजर आईं थीं. इस वायरल वीडियो पर उर्फी ने प्रतिक्रिया दी है.

उर्फी जावेद ने सभी से कहा है कि वे जया बच्चन (Jaya Bachchan) की तरह न बनें. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया और बताया कि पावरफुल या बड़े होने से सम्मान नहीं आता. उन्होंने लिखा, “क्या उन्होंने यह कहा, ‘आई होप यू डबल एंड फॉल.’ प्लीज उनके जैसा न बनें, उम्मीद करते हैं कि हम सभी केवल आगे बढ़ेंगे. चाहे वह कैमरे के पीछे हो या सामने.”

Urfi Javed Insta Story

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की. (फोटो साभारः Instagram @Urf7i)

उर्फी जावेद ने आगे लिखा, “आप उनसे बड़े हैं या ज्यादा पावरफुल हैं फिर भी लोग आपका सम्मान नहीं करेंगे. अगर आप उनके साथ अच्छे हैं तो वे आपका सम्मान करेंगे.” एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, उर्फी ने बताया कि वह इतनी विचारवान क्यों हैं? उन्होंने शेयर किया कि जब भी उन्हें लगता है कि यह जरूरी है तो वह बोलती हैं.

मौके गवां रही हैं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने लिखा,”मुझ पर भरोसा करें कभी-कभी मुझे इससे भी नफरत होती है कि मैं इतनी राय रखती हूं, मैं इस जुबां को कंट्रोल करना चाहती हूं लेकिन इस जुबां पर दया करती हूं. मुझे पता है कि मैं बोलकर अपने काम के मौके को बर्बाद कर रही हूं लेकिन यार चुप नहीं रहा जाता. मुझे लगता है कि जब आप उन मामलों पर चुप रहते हैं जो आपको परेशान करते हैं, तो यह दिखाता है कि आप कितने सच्चे हैं.”

webstory

उर्फी जावेद अपनी जान देना चाहती थीं

उर्फी जावेद ने उठाई बराबरी आवाज

उर्फी जावेद ने आगे लिखा, “अपने घर पानी बिजली आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोले! ये वो वाली बात लगती है मुझे. मुझे पता है कि हर कोई बराबर नहीं हो सकता है लेकिन कम से कम सबको बराबर अवसर तो मिले. इसके लिए हम सबको आवाज उठानी चाहिए.”