उर्फी जावेद ने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और उन पर हर तरह के और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। एक नए इंटरव्यू में उर्फी ने ‘एक-दो बार’ आत्महत्या का प्रयास करने के बारे में भी बात की। उन्होंने इसके अलावा भी काफी कुछ बताया।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने बचपन के आघात के बारे में बात की। वह कथित तौर पर लखनऊ में एक ‘सख्त, रूढ़िवादी’ परिवार में पली-बढ़ी और पांच बच्चों में से दूसरी थीं। उन्होंने अपने पिता के साथ उनके ‘मुश्किल रिश्ते’ के बारे में बात की, जो कथित रूप से गाली देकर और शारीरिक रूप से अपमानजनक था। उन्होंने कहा, ‘वह हमें बहुत मारते थे, मेरी मां को भी मारते थे और गाली-गलौज तो रोज की बात हो गई। कोई आपको हर दिन र*** कहता है, यह आपको कैसा लगेगा। मैंने एक-दो बार आत्महत्या का प्रयास भी किया।’
घर से निकलने की इजाजत नहीं थी
उन्होंने आगे बताया, ‘मैं मुश्किल से घर से निकली, मेरे पिता ने इसकी अनुमति नहीं दी। लेकिन मैं बहुत टीवी देखती थी और फैशन में मेरी दिलचस्पी हमेशा से थी। मुझे फैशन की ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन मुझे पता था कि मुझे क्या पहनना है। मैं अलग दिखना चाहती थी, मैं सबसे अच्छी दिखना चाहती थी। जैसे जब मैं किसी पार्टी में जाती हूं, तो हर कोई मेरी ओर देखता है।’
मुझे खुद को दिखाना अच्छा लगता है- उर्फी जावेद
उसी इंटरव्यू में उर्फी ने इस बारे में खुलासा किया कि कैसे वह जीवन भर पैसे को लेकर तनाव में रहीं। उन्होंने कहा कि उनके पास बड़े होने के लिए कभी कोई पैसा नहीं था, हालांकि वह ‘दिमाग में एक अमीर लड़की’ थीं। उर्फी ने आगे कहा कि ‘पुरुष के पीछे भागने’ के बजाय महिलाओं को ‘पैसे के पीछे’ भागना चाहिए। अपने फैशन के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा, ‘जो दिखता है वो बिकता है। मुझे नहीं लपेटना चादर। मुझे तो दिखाना है। मेरी मर्जी।’
मैंने मेरा यौन शोषण नहीं किया- उर्फी
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘मेरे पास कुछ भी नहीं है और मैं बहुत विवादास्पद हूं। अगर मेरे पास बिग बू***** और एक बिग ए** होता तो कल्पना कीजिए कि मैं कहां होती। मैंने अपना नीपल नहीं दिखाया है। मैंने अपना वेस्ट नहीं दिखाया है। आप किस बात से इतने परेशान हैं? मैंने अपने शरीर का यौन शोषण भी नहीं किया जैसा लोग करते हैं।’