बता दें कि उर्वशी ने अब तक ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है। न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋषभ का नाम लेकर कोई पोस्ट साझा की है।
क्रिकेटर ऋषभ बीते दिनों एक बड़े हादसे का शिकार हुए। रुड़की के पास नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झील के मोड़ पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ऋषभ को कई गंभीर चोट आई हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। तमाम शुभचिंतक और प्रशंसक क्रिकेटर की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस बीच फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हुए, जिन्हें ऋषभ पंत से जोड़कर देखा गया। एक्ट्रेस उनके लिए प्रार्थना करती नजर आईं। इसके बाद दोनों का कथित अफेयर एक बार फिर चर्चा में आ गया।
बता दें कि उर्वशी ने अब तक ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है। न ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ऋषभ का नाम लेकर कोई पोस्ट साझा की है। लेकिन, एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पोस्ट कुछ इस अंदाज में साझा कर रही हैं कि यूजर्स उन्हें ऋषभ पंत से जोड़कर देख रहे हैं। उर्वशी खुद ही यूजर्स को इसकी हिंट दे रही हैं कि ऋषभ पंत उनके लिए कितना मायने रखते हैं।
बता दें कि वर्ष 2018 में दोनों की डेटिंग की अफवाहें खूब उड़ी थीं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक एलान करते इससे पहले ही दोनों की राहें जुदा हो गईं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत ने उर्वशी को व्हॉट्सएप पर ब्लॉक तक कर दिया था। हालांकि, उस दौरान उर्वशी के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया था कि यह फैसला दोनों ने किया है और दोनों ने ही एक-दूसरे को मैसेजिंग एप पर ब्लॉक किया। मगर, इसकी असली वजह कुछ और थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ ने उर्वशी को इसलिए ब्लॉक किया था, क्योंकि वह इस रिलेशनशिप को आगे नहीं ले जाना चाहते थे। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस क्रिकेटर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करना चाहती थीं। हालांकि, ऐसी अफवाह है कि पंत नहीं चाहते थे कि उनके रिश्ते के बारे में किसी को कुछ पता चले। इसी के चलते दोनों में तकरार हुई और ऋषभ पंत ने उर्वशी का नंबर ब्लॉक कर दिया था।