Diwali In US : अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में भारतीय-अमेरिकियों के साथ एक भव्य दिवाली रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान जो बाइडन ने भी दिया जलाया और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी उनके साथ मौजूद रहीं। बाइडन प्रशासन के भारतीय-अमेरिकी सदस्य भी इस रिसेप्शन का हिस्सा बने।
वॉशिंगटन : भारत के साथ अमेरिका में भी सोमवार को दिवाली मनाई गई। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने एक भव्य दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें जो बाइडन प्रशासन के कई भारतीय अमेरिकी भी मौजूद रहे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दिए जलाए। अमेरिका की उपराष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस भी दिवाली के अवसर पर फुलझड़ियां जलाती नजर आईं। बाइडन ने पूरे अमेरिका में दक्षिण एशियाई समुदाय की ओर से प्रदर्शित आशावाद, साहस और सहानुभूति के लिए धन्यवाद दिया।
वाइड हाउस में दिवाली मनाने के लिए आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान बाइडन ने कहा, ‘हम आपकी मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वाइट हाउस में इस पैमाने का यह पहला दिवाली रिसेप्शन है। हमारे पास पहले से कहीं ज्यादा एशियाई अमेरिकी हैं और दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए हम आपका धन्यवाद देना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी साथ मिलकर इस बात को दर्शाते हैं कि हम एक राष्ट्र के रूप में कौन हैं।