अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भी जलाया दिया, वाइट हाउस में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, देखें वीडियो

Diwali In US : अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में भारतीय-अमेरिकियों के साथ एक भव्य दिवाली रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान जो बाइडन ने भी दिया जलाया और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी उनके साथ मौजूद रहीं। बाइडन प्रशासन के भारतीय-अमेरिकी सदस्य भी इस रिसेप्शन का हिस्सा बने।

biden (16)
फोटो : ट्विटर

वॉशिंगटन : भारत के साथ अमेरिका में भी सोमवार को दिवाली मनाई गई। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने एक भव्य दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें जो बाइडन प्रशासन के कई भारतीय अमेरिकी भी मौजूद रहे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दिए जलाए। अमेरिका की उपराष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस भी दिवाली के अवसर पर फुलझड़ियां जलाती नजर आईं। बाइडन ने पूरे अमेरिका में दक्षिण एशियाई समुदाय की ओर से प्रदर्शित आशावाद, साहस और सहानुभूति के लिए धन्यवाद दिया।

वाइड हाउस में दिवाली मनाने के लिए आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान बाइडन ने कहा, ‘हम आपकी मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वाइट हाउस में इस पैमाने का यह पहला दिवाली रिसेप्शन है। हमारे पास पहले से कहीं ज्यादा एशियाई अमेरिकी हैं और दिवाली को अमेरिकी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए हम आपका धन्यवाद देना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी साथ मिलकर इस बात को दर्शाते हैं कि हम एक राष्ट्र के रूप में कौन हैं।

‘हम सभी प्रकाश ला सकते हैं’
बाइडन ने कहा कि अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक के रूप में दिवाली का पर्व हमें यह याद दिलाता है कि हम में से प्रत्येक के पास दुनिया में प्रकाश लाने की शक्ति है, चाहें वह अमेरिका में हो या दुनिया में कहीं भी। कमला हैरिस ने भी इस मौके पर भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वाइट हाउस ‘लोगों का घर’ है। हमारे राष्ट्रपति और देश की प्रथम महिला ने मिलकर इस जगह को ऐसा बना दिया है जहां हर अमेरिकी अपनी परंपरा और संस्कृति का जश्न मना सकता है।

फर्स्ट लेडी ने कहा- ये ‘घर’ आप सभी का है
बाइडन की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने ‘तरक्की में सहयोग’ के लिए अमेरिका में रहने वाले एशियाई-अमेरिकी समुदाय की प्रशंसा की। बाइडन ने कहा कि विश्वास के साथ और प्यार के साथ मैं आप सभी की आभारी हूं कि आज आप इन दियों के साथ इस घर में आए हैं। यह घर जो आप सभी का है। दिवाली हिंदू समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है जिसे मुख्य रूप से भारत में मनाया जाता है। भारत के अलावा दिवाली नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर और फिजी में भी मनाई जाती है।