कर्नाटक के हावेरी में एक आठ वर्षीय बैल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बैल का नाम ब्रह्मा है. इस बैल को 19 लाख रुपए में बेचा गया है. जबकि उसके पुराने मालिक ने उसे तीन साल पहले एक लाख 25 हजार रुपए में ख़रीदा था.
Gnntv
बुल रेसिंग का उसैन बोल्ट
दरअसल उसकी इतनी भारी कीमत लगने की वजह है बुल रेसिंग में उसकी रफ्तार. वह इस खेल का उसैन बोल्ट है. उसने कई प्रतियोगिताएं जीती हैं. उसकी रफ्तार का कोई जवाब नहीं. बता दें कि उसके पुराने मालिक मलेश्प्पा ने तीन साल पहले उसे ख़रीदा था. अब तमिलनाडु के एक किसान नवीन ने 19 लाख रुपए की मोटी रकम देकर उसे खरीद लिया है.
Representative Image
ब्रह्मा के जाने पर उसके गांव वाले भी दुखी हैं, क्योंकि वो अपने इलाके की शान हुआ करता था. पूरा गांव उसका फैन था. बुल रेसिंग में उसने कई अवार्ड और नगदी पुरस्कार भी जीता था. उसने मलेश्प्पा की जिंदगी बदल दी थी, लेकिन मलेश्प्पा ने उसे बेच दिया. कर्नाटक का ब्रह्मा अब तमिलनाडु की शान बनने को तैयार है. उसके इतने महंगे बिकने से वो चर्चा का विषय बना हुआ है.