Bhopal News: भोपाल के केंद्रीय कारागार में बंद ‘सीरियल किलर’ आदेश खामरा (Adesh khamra serial Killer) धार्मिक और प्रेरणादायक किताबें पढ़ रहा है. भोपाल पुलिस ने 2018 में उसे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया था. तब पुलिस को भी अंदाजा नहीं था, कि यह खूंखार सीरियल किलर है. 52 वर्षीय खामरा पर मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक 34 ट्रक ड्राइवरों की हत्या के मामले दर्ज हैं. आरोपी खामरा मुस्कुराते हुए ट्रकों को रुकवाता था और उस पर सवार हो जाता था. इसके बाद हत्या को अंजाम देता था. दिन में खामोशी से कपड़े सिलता था. यहां तक कि घरवालों को भी इसकी भनक नहीं थी.
जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने जेल में उसके व्यवहार में आए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि खामरा अपना अधिकांश समय जेल में धार्मिक और प्रेरणादायक किताबें पढ़ने में बिताता है. इतना ही नही, वह जेल के सभी नियमों का ईमानदारी से पालन कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि उसे हाल ही में सबूतों के अभाव में एक मामले में बरी कर दिया गया है. कथित सीरियल किलर की पत्नी और बेटा कभी-कभार उससे मिलने जेल में आते हैं.
पुलिस ने दावा किया कि उस पर हत्या के 34 मामले दर्ज हैं. उसने 2018 में अपनी गिरफ्तारी के बाद इन हत्याओं का जुर्म भी कबूला था. उसने जो हत्याएं की हैं, उनमें से अधिकांश ट्रक ड्राइवर और उनके सहयोगी थे. वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन ट्रकों में लदे सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते वक्त लूटा करता था.
आदेश खामरा, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप के रहने वाला है. दरअसल, 2018 में भोपाल के बाहरी इलाके बिलखिरिया में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी में लदा सरिया लूटने के आरोप में खामरा गिरोह का एक साथी पकड़ा गया था. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो खामरा पकड़ में आया था. अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारियां हुईं.