नारकंडा के ही कर्नल दीपक वशिष्ठ अब तक लापता हैं. बता दें कि इस त्रासदी में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
शिमला. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी डांडा-2 पर्वत चोटी पर गत मंगलवार को हुए हिमस्खलन में हिमाचल प्रदेश के दो युवा ट्रैकर और स्कीइंग खिलाड़ियों की भी मौत हो गई है. ये दोनों शिमला के नारकंडा के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार, शिमला के नारकंडा के स्की के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम कैंथला (27) और अंशुल कैंथला की मौत हुई है. यह जानकारी हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कुमारसैन के रहने वाले कुलदीप सिंह राठौर ने दी है. इसके अलावा, नारकंडा के ही कर्नल दीपक वशिष्ठ अब तक लापता हैं. बता दें कि इस त्रासदी में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, शिवम नारकंडा गांव के सेब बागवान संतोष कैंथला का बड़ा बेटा था. वह नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स कर रहा था. हादसे के बाद जब परिवार को शिवम के लापता होने की सूचना मिली तो वह अगले दिन उत्तरकाशी पहुंच गए थे. शुक्रवार को हर्षिल से उत्तरकाशी लाए गए चार में से दो शवों की शिनाख्त हो चुकी थी, जब शेष दो शवों की शिनाख्त हुई तो एक शव शिवम का निकला. शिवम ने देश-विदेश में स्कीइंग में लोहा मनवाया था. शिवम का छोटा भाई सत्यम भी स्कीइंग का खिलाड़ी है.
राठौर ने जताया शोक
कांग्रेस के नेता कुलदीप राठौर ने कहा कि नारकंडा क्षेत्र के दो युवा साथी शिवम कैंथला व अंशुल कैंथला उतराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन की चपेट में आने से अकस्मात हमें छोड़कर चले जाने की हृदय विदारक खबर से स्तब्ध और दुखी हूँ. ईश्वर आप दोनो को अपने चरणों में स्थान दें व शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें. ॐ शांति 🙏
आज भी चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
शनिवार को 5वें दिन भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा, अब तक 26 शव को बरामद कर लिया गया, जिसमें चार शव को ही जिला मुख्यालय लाया जा सका है. मौसम ने साथ दिया तो शनिवार को 22शवों को भी रेस्क्यू किया जाएगा. हादसे वाली जगह पर 3 ट्रेनी ट्रैकर की तलाश भी की जाएगी. उधर, पर्वतारोहण के क्षेत्र में बेहद कम समय में नाम कमाने वाली 24 वर्षीय एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है.